नयी दिल्ली । भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता में जुटे हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज यहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
समझा जाता है कि श्री कुमार और श्री यादव ने 2024 के आम चुनाव में विपक्ष की एकता और वर्तमान राजनैतिक माहौल को लेकर श्रीमती गांधी से बातचीत की। श्रीमती गांधी से दोनों नेताओं की यह मुलाकात पूर्व निर्धारित थी।
श्रीमती गांधी से मुलाकात के बाद जनता दल-यू नेता तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा , ‘‘ हम दोनों ने मिलकर मैडम से बातचीत की हैं। हम सबको मिलकर के देश के लिए एकजुट होकर काम करना है। भाजपा को हटाना है और देश को बचाना है। देश में तानाशाही बढ़ रही है।
यह पूर्व निर्धारित मुलाकात थी जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने पहले ही पटना में कह दिया था कि वह और श्री कुमार श्रीमती गांधी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता आम चुनाव के लिए विपक्ष को सभी दलों को एकमंच पर लाकर एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए है।
इससे पहले दोनों नेता आज हरियाणा में थे जहाँ उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की 109वीं जयंती पर आयोजित ‘सम्मान दिवस रैली’ में शिरकत की। रैली देवीलाल के बेटे तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल-इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने आयोजित की थी।