नैनीताल जनपद में पांच रिसोर्ट सील

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए नैनीताल जनपद में पांच रिसोर्ट को सील कर दिया है।जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जनपद में विभिन्न होमस्टे एवं रिसोर्ट की जाँच की गई। धानाचुली क्षेत्र में मानकों के विपरीत चल रहे पांच रिसोर्ट को सील कर दिया गया है।

जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि समस्त होटल, गेस्ट हाउस एवं रिसोर्ट संचालकों को हिदायत दी गयी है कि जिन्होंने अभी तक नियमानुसार पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है, वे यथाशीघ्र पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

गर्ब्याल ने जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि जल्द ही ऐसे होटलों एवं रिसार्ट संचालकों का चिन्हीकरण कर आख्या उपलब्ध कराएं, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को सभी होटल और रिसोर्ट की जांच करने एवं नियम विरुद्ध चल रहे होटलों एवं रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply