2011 से पहले की भर्तियों पर भी खंडूड़ी लेंगी विधिक राय

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि 2011 से पहले की भर्तियों पर भी विधिक राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले के सभी कर्मचारियों का नियमितीकरण हो चुका है, इसलिए इस पर विधिक राय लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उल्लेखनीय हैं कि पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश पंत, दूसरे यशपाल आर्य और तीसरे हरबंश कपूर के कार्यकाल में भी बड़े पैमाने पर बैकडोर भर्तियां विधानसभा सचिवालय के लिए की गयी।

Leave a Reply