नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को कथित नयी दिल्ली आबकारी नीति मामले में सोमवार को तलब किया।
ईडी के समन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ईडी ने आप के एमसीडी के चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को तलब किया है।
हमारे एमसीडी चुनाव प्रभारी का दिल्ली सरकार की शराब नीति से क्या लेना-देना है? क्या उनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव। आप विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी द्वारा दुर्गेश पाठक को तलब किये जाने का मतलब है कि यह स्पष्ट है कि एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अब भाजपा-ईडी-सीबीआई गठबंधन गुजरात और दिल्ली दोनों जगह चुनाव लड़ेगा। ईडी द्वारा भाई पाठक को बुलाने का मतलब साफ है-एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, आप एमसीडी के चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को ईडी का समन यह स्पष्ट करता है कि शराब नीति पर जांच महज एक बहाना है। केजरीवाल का बढ़ता राजनीतिक ग्राफ ही असली निशाना है।