लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अगले दो दिनों तक बरकरार रहने और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के लखनऊ केन्द्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 18 सितंबर तक बारिश का दौर चलेगा। इस अवधि में संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलराममपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और असपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।
इसके अलावा जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, सुलतानपुर, अयोध्या अंबेडकरनगर, पीलीभीत और आसपास के जिलों में बादलों की तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी हुयी है।
वहीं, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ, अमेठी, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।
मौसम विभाग ने राज्य में पूर्वी हिस्से के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और गरज बरस के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच इमारतें गिरने की घटनाओं में जनहानि होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।