गैरसैण।भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि गैरसैंण मामले को जीवंत रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर जब कांग्रेस केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही है तो फिर उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग किसी के गले नहीं उतर रही है।
उन्होने एसटीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि घोटालों के सभी मास्टर माइंड जल्द कानूनी गिरफ्त में होंगे।
इस अवसर पर डाक बंगला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि गैरसैंण मामले को जिंदा रखने की जरूरत है। कहा कि गैरसैंण सिर्फ एक स्थान मात्र नही है बल्कि पूरे प्रदेश की आवाज है। यह मसला आम जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ है।
प्रदेश में यूकेएसएसएससी समेत अन्य भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर एसटीएफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में जा रही है और बहुत जल्द भर्ती घोटाले के सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है और उत्तराखंड में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
एसटीएफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि घोटालों के मास्टर माइंड जल्द कानून की गिरफ्त में होंगे। गैरसैंण को मात्र कागजी ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के सवाल पर कहा कि वर्तमान में प्रदेश में अधिकारियों का अभाव है।
यहां अधिकारियों की तैनाती के लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।