मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने: प्रशांत किशोर

पूर्णिया। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर सीमांचल के अपने दौरे पर पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने पूर्णिया में कहा कि उनका मकसद पीएम या सीएम बनना नहीं है बल्कि वे बिहार को अग्रणी राज्यों में देखना चाहते हैं।

उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है, इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है। मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं। मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है।

उन्होंने कहा कि सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर भी बन सकता था। मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है। मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं।

Leave a Reply