ठगी ने जमानत पाने के लिए न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया

कानपुर। करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने जमानत पाने के लिए न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया।

मामला प्रकाश में आने पर रविवार को काकादेव थाने में वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

काकादेव थाने में तहरीर देकर वादी कानपुर के काकादेव निवासी जूता कारोबारी शनि सिंह ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के पोंजी घोटाले के आरोपितों ने मामले विवेचक की मिली भगत से न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया है।

मामले में विवेचक की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। न्यायालय में प्रस्तुत किये गए दस्तवेज के हस्ताक्षर भी फर्जी किए गए हैं।

Leave a Reply