नई दिल्ली।मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुग शरनारू को पुलिस ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पूछताछ के बाद महंत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इस संबंध में उचित प्रक्रिया अपनायी जा रही है। मैसुरु पुलिस ने कथित यौन उत्पीड़न को लेकर शनिवार को बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून तथा भादंसं के तहत महंत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।
जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध यह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने आज दिन में वार्डन से पूछताछ की।
दो लड़कियों (पीड़िताओं) ने मैसुरु में गैर-सरकारी सामाजिक संगठन ‘ओडनाडी सेवा समस्थे’ से संपर्क कर उसे आपबीती बतायी थी। उसके बाद संगठन ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। तब पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले को चित्रदुर्ग स्थानांतरित किया गया, क्योंकि यह कथित अपराध वहां हुआ है।
महंत पर बाद में अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया।महंत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे।