हल्द्वानी । यूकेएसएसएससी और विस में नियुक्ति घोटाले के खिलाफ अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर एवं चम्पावत के लोगों ने गोल्ज्यू के मंदिर में घात डाल दी है।
युवाओं का आरोप है कि अब सरकार तो उनके साथ न्याय करने से रही, इसलिए गोल्ज्यू ही न्याय कर सकते हैं। बृहस्पतिवार को विभिन्न संगठनों ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कुमाऊंनी भाषा में एक पत्र गोल्ज्यू को अर्पित कर दिया गया है।
इसमें उत्तराखंड के बेरोजगारों की पीड़ा और सरकार के कृत्य का उल्लेख किया गया है। युवाओं का कहना है कि यूकेएसएसएससी घोटाले के बाद विस का नियुक्ति घोटाला सामने आया है। जबकि सिडकुल, विभिन्न आयोगों कें हुई अवैध नियुक्तियां अभी भी सामने नहीं आयी हैं। युवाओं का कहना है कि अब इन घोटालों पर गोल्ज्यू ही न्याय कर सकते हैं।