देहरादून। एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने एक दिन में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जलविद्युत स्टेशन ने बीते 29 अगस्त को 39.526 मिलियन यूनिट का दैनिक विद्युत उत्पादन किया, जो बीते 18 जुलाई को स्थापित किए गए 39.524 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड से अधिक हैं।
शर्मा ने आगे बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बीते 26 अगस्त को 10.908 मि.यू. का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है।
नन्द लाल शर्मा ने कहा कि “हमारे व्यवसायिक कौशलता के प्रमाण स्वरूप, हमारे विद्युत स्टेशन निरंतर सर्वोत्तम निष्पादन कर रहे हैं और भारत सरकार के ‘सभी को 24X7 विद्युत’ के विजन की प्राप्ति में योगदान दे रहे हैं। हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है ”।
एसजेवीएन एक अंतर्राष्ट्रीय विद्युत निकाय है जिसका वर्तमान पोर्टफोलियो 42 हज़ार मेगावाट से अधिक है, ने जलविद्युत, सौर, पवन एवं ताप ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग के क्षेत्रों में विविधीकरण किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावॉट स्थापित क्षमता के विजन को साकार करने के लिए एसजेवीएन तीव्रता से अग्रसर है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5 हज़ार मेगावाट, 2030 तक 25 हज़ार मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50 हज़ार मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के विकासपथ पर अग्रसर है।