नयी दिल्ली । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली छोटी दूरी की वर्टिकल लांच मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा की एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। मिसाइल की वर्टिकल लॉन्च क्षमता का पता लगाने के लिए यह परीक्षण नौसेना के एक पोत से किया गया और इसने एक ड्रोन पर हवा में सटीक निशाना साधा।
इस मिसाइल को डीआरडीओ ने डिजाइन तथा विकसित किया है। मिसाइल ने परीक्षण के दौरान सभी मानदंडों को पूरा करते हुए लक्ष्य पर निशाना साधा। डीआरडीओ तथा अन्य संबंधित प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों ने मिसाइल पर परीक्षण के दौरान करीब से नजर रखी और इसकी गतिविधियों को रखा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ नौसेना तथा इस परीक्षण से जुड़ीअन्य टीमों को बधाई दी है और कहा है कि इससे नौसेना की क्षमता बढ़ेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष ने भी सफल परीक्षण के लिए बधाई देते हुए कहा है कि इससे नौसेना की हवा में मार करने की क्षमता बढ़ेगी।