देहरादून । उत्तराखंड के देहरादून जिले में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अनवरत राहत कार्यों में जुटे हैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न विभागों की टीमें एनडीआरफ, एसडीआरफ, राजस्व, चिकित्सा, वेटनरी, पुलिस विभाग, सिंचाई, जिला पंचायत, लोनिवि, आदि सम्बन्धित विभागों से अधिकारी, कार्मिक आपदा राहत कार्यों लगे हैं तथा जनजीवन को सामान्य लाने में कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। साथ ही शिविर लगाकर राहत सामग्री वितरित की जा रही है। श्रीमती सोनिका ने बताया कि कच्चा राशन, गैस सिलेण्डर-चूल्हा, महिला, पुरूष तथा बच्चों के कपड़े, गद्दे आदि प्रभावितों को वितरित की जा रही है।
साथ ही जो लोग शिविर तक नहीं आ पा रहे उनको पका हुआ भोजन पंहुचाया जा रहा है। मकान, कृषि भूमि, फसल नुकशान का आंकलन कर अहैतुक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सभी अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जनजीवन को सामान्य बनाने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत में चिकित्सा टीम तैनात रखने तथा रेस्क्यू आपरेशन के दौरान शव बरामद होने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत पोस्टमार्टम टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मौके पर ही पोस्टमार्टम करते हुए पंचनामा आदि कार्यवाही सम्पादित की जा सके ताकि परिजनों को अनावश्यक न भटकना पड़े।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी के. के. मिश्रा तथा शिव कुमार बरनवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में राहत एवं बचाव अभियान निरंतर संचालित किया गया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल, भोजन तथा अन्य राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरखेत में लापता हुए लोगों के मालवा में दबे होने की संभावना को दृष्टिगत, मलबा को हटाने हेतु दो पोकलैंड मशीन कार्य कर रही है।
साथ ही विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू करने में पर्याप्त मात्रा पर जेसीबी मशीन तैनात की गई है। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति भी को सुचारू करने में टीम जुटी हुई है। अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्टेज्ट के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा कुण्डा और घराट, रांगड़वाला आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर क्षति का जायजा लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के भेंसवाड़ा तथा सरखेत में वर्तमान में सात लोग लापता है, जिनकी खोजबीन की जा रही है। तीन घायल व्यक्तियों का उपचार मैक्स तथा दो घायलों का उपचार हिमालयन हास्पिटल में चल रहा है।