नैनीताल। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को किच्छा स्थित जवाहर नगर में पहुंचकर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत शहीदों के घरों में तिरंगा झण्डा फहराया।
श्री जोशी ने शहीद मेजर अजय उप्रेती (सेना मेडल) और शहीद नायब सूबेदार माधवानंद के आवास जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही हैं। सरकार शहीद और शहीदों के परिजनों के सम्मान में निरंतर कार्य कर रही है।
इस दौरान उन्होंने सभी से इस महाअभियान में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। सैनिक कल्याण मंत्री ने समाजसेवी रजनीश पांडेय द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सुरक्षा अभियान में अपने एक माह का वेतन दिए जाने की घोषणा भी की।
युद्ध में घायल होने वाले व शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सहयोग करने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई जा रही है।