मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में उमेश कोल्हे हत्याकांड केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हासिल हुई। ऐसे में एनआईए ने 10वीं गिरफ्तारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 10वां आरोपी शेख शकील के लालखाड़ी के इमामनगर का रहने वाला है। जिसकी उमेश कोल्हे हत्याकांड की साजिश में अहम भूमिका थी।
उमेश कोल्हे हत्याकांड में 28 वर्षीय युवक शेख छोटू को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। यह 10वां आरोपी है जिसे साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।उमेश कोल्हे हत्याकांड केस की जांच अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इसके बाद एनआईए ने आतंकी एंगल से 2 जुलाई को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की।गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा निलंबित नुपुर शर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और फिर उमेश कोल्ड ने नुपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर समर्थन किया था। जिसके बाद उमेश कोल्हे की 21 जून की रात अमरावती में हत्या कर दी गई थी। उमेश कोल्हे की हत्या से पहले उदयपुर में एक दर्जी की हत्या हुई थी।