नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है और संगठन के ध्वज के स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मूल संस्था आरएसएस से आलोचकों ने शुक्रवार को पूछा कि उसने 52 वर्षों तक नागपुर में अपने मुख्यालय पर संगठन के ध्वज के स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज क्यों नहीं फहराया।
इसके जवाब में आरएसएस के प्रचार विभाग ने कहा वह अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और सोशल मीडिया पर अपने प्रोफइल पर पारंपरिक भगवा ध्वज के स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया था।