देहरादून । आगामी 15 अगस्त के मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न जेलों में बंद 23 कैदियों को सरकार ने रिहा करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव (गृह ) राधा रतूड़ी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस समय पूरे देश के साथ उत्तराखंड भी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
जेल से रिहा होने वाले इन 23 कैदियों के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। जेल से रिहा होने वाले कैदियों के बढिय़ा आचरण के बाद जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजा था। उसके बाद गृह विभाग द्वारा गठित कमेटी ने कैदियों के आचरण का अध्ययन किया । उसके बाद कैदियों को रिहा करने का निर्णय सरकार ने लिया गया है।