यमुना में नाव पलटी, अब तक तीन शव मिले

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका क्षेत्र में  यमुना नदी में नाव पलटने से 35 से अधिक यात्री डूब गये जिनमें से 15 को बचा लिया गया है । जबकि तीन शव मिल चुके है और 17 अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम लगभग तीन बजे फतेहपुर से बांदा आ रही यात्रियों से भरी एक नाव तेज हवा के चलते पलट गयी और उसमें सवार सभी यात्री यमुना में समा गये।

इनमें कुछ यात्री तैरकर बाहर आ गये जबकि कुछ को स्थानीय गोताखोंरों ने बचा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होने बताया कि नदी में से अब तक दो महिलाओं और एक बच्चे का शव निकाला गया है वहीं 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

उन्होने बताया कि 17 यात्री अभी लापता है जिन्हे ढूढने के लिये एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखोर अथक प्रयास कर रहे हैं। उधर,मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में 40 से 50 यात्री सवार थे। इसके अलावा नाव में कई साइकिलें, मोटरसाइकिलें भी लदी हुयी थीं। क्षमता से अधिक भार होने और तेज रफ्तार हवा संभवत: दुर्घटना का कारक बनी है।

Leave a Reply