सिंधु ने जीता महिला एकल का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण

बर्मिंघम। भारत की बैडमिंटन स्टार पुसरला वेंकट सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कनाडा की मिशेल ली को 2-0 से हराकर महिला एकल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सिंधु ने ग्लासगो 2014 खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट मिशेल को 21-15, 21-13 से मात दी। रियो 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु जब कोर्ट में आयीं तो उनके पैर में बैंडेज बंधा हुआ था, लेकिन यह उनके खेल को जरा भी प्रभावित नहीं कर पाया।

पहले गेम में उन्हें मिशेल की ओर से चुनौती मिली, लेकिन दूसरे गेम में कनाडाई खिलाड़ी की अप्रत्याशित गलतियों ने सिंधु के लिये जीता का रास्ता आसान कर दिया।

इससे पहले सिंधु ग्लासगो 2014 खेलों में कांस्य और गोल्डकोस्ट 2018 खेलों में रजत जीता था, और इस जीत के साथ सिंधु ने राष्ट्रमंडल पदकों का सेट पूरा कर लिया है।

Leave a Reply