कोरोना : केंद्र ने सात राज्यों को लिखा पत्र

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सात राज्यों को पत्र लिखा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को पत्र लिखकर टीकाकरण की गति बढ़ाने और कोरोना के खिलाफ व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है।

राज्यों को कहा गया है कि आने वाले तीज त्योहारों को लेकर होने वाली भीड़-भाड़ के मद्देनजर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय करने चाहिए।

टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना अनुरूप व्यवहार पर जोर दिया जाना चाहिए। इस संबंध में सभी राज्यों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply