आयुर्वेद विश्वविद्यालय में विजिलेंस टीम, पड़ताल शुरू

देहरादून। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में विजिलेंस टीम पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून में 2017 से लेकर 2022 के बीच हुई अनेकों अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के अनुमोदन के उपरांत उत्तराखंड शासन के निर्देश पर सतर्कता विभाग द्वारा गठित विशेष जाँच दल को वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच में सहयोग न करने के उपरांत सतर्कता विभाग की टीम आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंची है।

विश्वविद्यालय पहुंचकर विजिलेंस की टीम ने कड़ी जाँच आरंभ कर दी है।आयुर्वेद विश्वविद्यालय में जाँच अधिकारियों के पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया।विजिलेंस टीम ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सभी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ साथ विश्वविद्यालय अधिकारियों और कर्मचारियों के बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी है ।विजिलेंस की टीम द्वारा दोषियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की आशंका है।

Leave a Reply