जम्मू कश्मीरः आतंकवादियों ने मजदूरों पर फेंका ग्रेनेड, एक की मौत

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक मजदूर की मृत्यु हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।

मामला सामने आने के बाद ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है। आतंकवादियों की ओर से यह वारदात ऐसे समय में किया जा रहा है जब 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए 3 साल पूरे हो रहे हैं। आतंकवादियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

1 Comment
  1. likhopadhobadho says

    निन्दनीय घटना

Leave a Reply