किरोडा नाला उफान पर, श्रद्धालुओं की बाइक बही
पीलीभीत से मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को बगैर दर्शन वापस भेजा
टनकपुर । पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ी नाला आने से श्रद्धालुओं की एक बाइक बह गई। पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहन को नाले से निकालकर उनके सुपुर्द कर दिया। नाला तेज रफ्तार से आने के कारण पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया।
बीते बृहस्पतिवार देर रात्रि कुछ श्रद्धालु मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे थे। तभी अचानक किरोडा के पास बरसाती नाला आने से श्रद्धालु की एक बाइक बह गई। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि पीलीभीत यूपी निवासी रोहन यादव पुत्र वीरेंद्र यादव और तुषार कुमार पुत्र अनिल कुमार की बाइक वाहन संख्या (यूपी २6 एके624) से मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे थे। तभी अचानक किरोड़ा नाले में बरसाती नाले का पानी आ गया। इस बीच तेज बहाव के कारण नाले में उनकी बाइक बह गई।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की बाइक बहने के बाद वह वापस पीलीभीत के लिए लौट गए थे। जिन्हें सुबह वापस टनकपुर बुलाकर बाइक उनके सुपुर्द कर दी गई। बीते दिनों एक निजी स्कूल की बस भी इसी नाले की चपेट में आकर बह गई थी। इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं को भी सुरक्षा के लिहाज से वापस भेजा गया है।