क्रॉस वोटिंग मामले में एक्शन की तैयारी में सपा

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बवाल अब भी जारी है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की गई थी अब इस मामले में एक्शन की तैयारी है। ये माना जा रहा है कि सपा पार्टी ने क्रॉस वोटिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।

इस रिपोर्ट के अनुसार चार विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की संभावना जताई जा रही है। सपा ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान व्हिप भी जारी किया था.जिसमें पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने की बात सामने आई थी।

तो वहीं शहजिल इस्लाम ने तो खुले तौर पर क्रॉस वोटिंग की थी.साथ ही तीन अन्य विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात तुल पकड़ रही है।

Leave a Reply