भारी बारिश और भूस्खलन से यातायात अवरूद्ध 

देहरादून। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 68 विभिन्न मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। जिन्हें खोलने के लिये 398 आधुनिक मशीनें लगातार काम पर लगायी गयी हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत, अभी कुल अवरुद्ध 68 मार्ग हैं। जिनमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राजमार्ग, चार जनपदीय बड़े मार्ग, तीन अन्य जनपदीय मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत अवरुद्ध हुए 82 मार्गों को विभागीय एवं प्राइवेट मशीनों द्वारा खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। इस तरह राज्य में अवरूद्व कुल 150 मार्गों को सुचारू करने के लिये लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत कुल 398 मशीनें तैनात की गयी है।

जिसमें से अधिकांश मशीनों में एआईएस मॉडल जीपीएस तकनीक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। ताकि इन मशीनों को आवश्यकतानुसार ट्रेक किया जा सके। बुलेटिन के अनुसार, ऊर्जा विभाग के अंतर्गत, अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है।

जिला पिथौरागढ़ क्षेत्र के धारचूला अन्तर्गत भारी वर्षा के कारण कुछ ग्राम जैसे-चामलेख, चुन्नीथाल एवं तालीकाण्ड़ विद्युत बाधित चल रही है। इसके अतिरिक्त जनपद उत्तरकाशी के ग्राम ढीकोली में एलटी लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है।

जिसमें विभाग द्वारा विद्युत सुचारू करने हेतु कार्य गतिमान है। वर्तमान तक राज्य में कुल 127 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 123 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू कर दिये गये हैं।

शेष चार ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है। पेयजल निगम के अंतर्गत, वर्तमान में राज्यान्तर्गत कोई भी पेयजल योजना बाधित नहीं है। आज जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल की एक-एक पेयजल योजना में आपूर्ति बाधित हुयी थी। जिनको आज ही सुचारू कर दिया गया है।

जबकि एसडीआरएफ के अंतर्गत, विगत 24 घंटे में विभिन्न रेस्क्यू कार्य किये गये। जनपद टिहरी के बूढ़ा केदार के पास नदी में एक गाय के फंस जाने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।

नारायण बगड़ के पास नदी में डूबी एक युवती को ढूंढने हेतु तलाश अभियान चलाया गया। उत्तरकाशी के मोरी के करीब लूणागाड़ में एसडीआरएफ टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply