कश्मीर में एनआईए का कई जगह पर छापेमारी

श्रीनगर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस वर्ष मई में श्रीनगर में 15 पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद की बरामदगी की जांच के दौरान कश्मीर में कई छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए जांचकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ कश्मीर में नौ स्थानों पर, श्रीनगर में चार और पुलवामा जिले में पांच जगहों पर तलाशी ली गई।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों में आज की गई तलाशी में डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद और जब्त की गई हैं। इससे पहले 23 मई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के चनापोरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक समूह रेसिस्टेंस फ्रंट के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 15 पिस्तौल बरामद की गयी थी।

बाद में दो और संदिग्धों को पकड़ा गया तथा एक चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले मामला दर्ज किया था और 18 जून को एनआईए ने इसको लेकर मामला दर्ज किया। पंद्रह पिस्तौल की बरामदगी के बाद पुलिस ने कहा था कि श्रीनगर शहर में निर्दोष लोगों लक्षित हत्या की वारदात होने से टल गयी है।

Leave a Reply