नयी दिल्ली। इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर आपात लैडिंग करायी गयी। बयान में कहा गया कि पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का आभास हुआ तो शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई-1406 को कराची की ओर मोड़ दिया गया।
आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि दो सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब तकनीकी खराबी के कारण किसी विमान को कराची की ओर मोड़ा गया और वहां उतारा गया। इससे पहले पांच जुलाई को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले एक स्पाइसजेट बी737 विमान को एक संकेतक लाइट खराब होने के बाद कराची की ओर मोड़ा गया और उतारा गया।
स्पाइसजेट के एक बयान में कहा था ”विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान ने सामान्य लैडिंग की। इसके बाद 138 यात्री भारत से भेजे गये एक विमान से दुबई के लिए रवाना हुए।