मानसून सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने उठाया महंगाई, असंसदीय शब्द का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली। आज आगामी मानसून सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। विपक्ष ने बैठक में महंगाई, असंसदीय शब्द और अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में संसदीय सौध में यह सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई ।

संसदीय कार्यमंत्री मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष संसद की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नियम प्रक्रिया के तहत आसन की अनुमित से सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

प्रह्लाद जोशी ने बताया कि आज की बैठक में 45 राजनीतिक दलों को आमंत्रण भेजा गया था। इसमें से 36 का प्रतिनिधित्व रहा। इन सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे, सुझाव दिए और कुछ मुद्दों पर सरकार से अपनी मांगे रखी। सरकार सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है।

Leave a Reply