कोलंबो ।श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति पद के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को उम्मीदवारी के लिए घोषणा की है।
साजिथ प्रेमदासा ने कहा, ‘‘मतदान 225 सांसदों तक सीमित है, जिसमें गोतबाया राजपक्षे गठबंधन का दबदबा है। यह हालांकि एक कठिन टक्कर है, मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।
संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया आठ दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। संसद के महासचिव ने आज आधिकारिक रूप से संसद को सूचित किया कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने 14 जुलाई से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के बिना अनुमति 28 जुलाई तक देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे की गलत नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह झेलने के बाद वह देश छोड़कर भाग गए। श्रीलंका की आर्थिक और राजनीतिक दोनों संकट से जूझ रहा है।