उपराष्ट्रपति चुनाव, बंगाल के राज्यपाल को एनडीए ने बनाया अपना उम्मीदवार

नयी दिल्ली। एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।

धनखड़ ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस नाम का ऐलान किया। जेपी नड्डा ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है। उन्होंने कहा कि धनखड़ , एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply