अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई श्रद्धालुओं की मौत, देखें वीडियो

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा को लेकर एक दु:खद खबर सामने आ रही है। अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने से 10 लोगों के मृत्यु की खबर  है।

मौत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ , आईटीबीपी और सेना के जवान लगे हुए हैं।

फिलहाल गुफा के पास  बारिश रुकी हुई है। बादल फटने की वजह से श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया। सूत्रों के अनुसार पानी के बहाव में कई लोगों की बहने की संभावना है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने / अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं,  पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से की बात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

 

Leave a Reply