भारत में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा , 24 घंटे में 4245 मामले आए सामने , 35 लोगों की मौत

नयी दिल्ली। भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सक्रिय मामलों की संख्या 119457 तक पहुंच गई है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 4245 मामले सामने आए हैं। कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। महामारी की चपेट में आकर 35 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि आज सुबह सात बजे तक 11,44,489 टीके दिये जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे में दिए टीकों का आंकड़ा भी शामिल है, जो 198.33 करोड़ है। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से ग्रसित 14650 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल 42921977 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं।

 पिछले 24 घंटे में 4,38,005 कोविड परीक्षण किये गये

देश में पिछले 24 घंटे में 4,38,005 कोविड परीक्षण किये गये हैं। अब तक कुल 86.53 करोड़ कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के 1014 सक्रिय मामले बढ़कर 30169 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3080 बढ़कर 6559746 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 70073 है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 839 घटकर 19981 हो गयी है जबकि 3974 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7825114 तक पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 147956 पर स्थिर है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 83 बढ़कर 6481 हो गयी है जबकि 1044 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3928397 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40122 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 83 बढ़कर 2590 हो गये हैं।

1 Comment
  1. likhopadhobadho says

    कोरोना के मामले लगातार बढ रहे है।

Leave a Reply