बीसीसीआई ने की टीम की घोषणा, धवन करेंगे वनडे टीम की कप्तानी

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को वेस्ट इंडीज दौरे पर होने वाली एकदिवसीय श्रंखला के लिये टीम की घोषणा की, जिसमें शिखर धवन को कप्तान चुना गया है। इससे पहले धवन जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी एकदिवसीय और टी20 श्रंखलाओं में भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं।धवन की कप्तानी के साथ शीर्ष आलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान चुना गया है।

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋ षभ पंत और जसप्रीत बुमराह को इस श्रंखला में आराम दिया गया है। शुभमन गिल और संजू सैमसन को लंबे समय बाद एकदिवसीय मैचों के लिये तलब किया गया है। गिल ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला दो दिसंबर 2020 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि सैमसन ने अपना एकलौता एकदिवसीय मैच 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था।

भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस श्रंखला में तीन मैच खेलने हैं जो क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट आफ स्पेन और त्रिनिदाद में आयोजित होंगे। वेस्ट इंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम :शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह शादाब।

Leave a Reply