नैनीताल में कई जगह भूस्खलन,  सडक़ के साथ धंसने लगी कार

नैनीताल। पहली बारिश से ही कमजोर भौगोलिक स्थिति वाली सरोवर नगरी नैनीताल में कई जगह भूधंसाव-भूस्खलन शुरू हो गया है। हल्द्वानी रोड, राजभवन रोड के साथ भवाली रोड पर भी भू धसाव हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार रात्रि भवाली रोड पर कैट से आगे पुरानी चुंगी के पास 8 यात्रियों से भरी कार भू धंसाव की जद में आ गई।

यात्रियों ने जल्द अहसास हो जाने पर कार से जल्दी उतर कर जान बचाई। इसके बाद कार को दूसरे वाहन व जेसीबी की मदद से खींचकर खाई में जाने से बचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि भवाली की ओर से टवेरा टैक्सी कार पुरानी चुंगी से थोड़ा पहले भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अचानक सडक़ के साथ धंसने लगी।

इस पर चालक ने कार को रोक कर उसमें सवार सभी 8 सवारियों को उतार दिया। कार में पांच बड़े व तीन बच्चे सवार थे। कार इसके बाद पूरी तरह से खतरे की जद में आकर धंसने लगी। अन्य वाहन की मदद से कार को खींचकर निकालने का प्रयास किया गया, साथ ही पुलिस को सूचित कर डोजर मशीन मंगाई गई। इसके बाद किसी तरह कार को सुरक्षित सडक़ पर लाया जा सका। इस दौरान मार्ग पर वाहनों का आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा।

Leave a Reply