नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है । आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने शिवसेना द्वारा उन्हे और 15 विधायकों को अयोग्य करार देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
शिवसेना ने अजय चौधरी को विधायक दल का नेता चुने जाने के फैसले को भी चुनौती दी है। बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह डिप्टी स्पीकर को आदेश दे कि वह विधायकों को अयोग्य करार देने की प्रक्रिया ना करें जबतक कि मामले की सुनवाई नहीं होती। सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि वह महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दे कि विधायकों के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
शिवसेना द्वारा अपने और अन्य विधायकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को एकनाथ शिंदे ने गैरकानूनी बताया है। शिंदे की याचिका पर आज जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन बेंच सुनवाई करेगी। एकनाथ शिंदे की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश होंगे तो दूसरी तरफ शिवसेना की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी। वहीं महाराष्ट्र सरकार की ओर से देवदत्त कामत सरकार कापक्ष रखेंगे। यही नहीं डिप्टी स्पीकर की ओर से रवि शंकर जंध्याला पैरवी करेंगे।