देहरादून। वीएलस्माल टूल किट के उत्पादन एवं विपणन के लिए भाकृअनुसं विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा ने मैसर्स हिमालयन हाई टेक नर्सरी सुभाषनगर पी.ओ.भोटियापड़ाव हल्द्वानी, उत्तराखण्ड के साथ लिखित समझौता किया है।
वीएलस्माल टूल किट में सम्मलित यंत्र पर्वतीय कृषि के अनुरुप कुशल तथा लागत प्रभावी बनाये गये है। जो समय तथा ऊर्जा को बचाते है साथ ही किसानों के श्रम को भी कम करते है।
यह परंपरागत उपयोग किये जाने वाले कृषि यंत्रो की तुलना में अधिक कुशलता एवं सरलता से उपयोग करे जाते है।इस यंत्रो का उपयोग खुदाई, कटाई एलाइन निकालने आदि के लिए किया जाता है।
कुटला, खुरपी, दरांती आदि यंत्रो के लोहे के हैंडल को एक बिंदु पर रबर की पकड़ के साथ प्रदान किया गया है।जब कि लाइन तथा गार्ड नरेक के हैंडल को दो बिन्दुओ पर रबर की पकड़ दी गयी है।
इन यंत्रो का सम्पुर्ण भाग लोहे से बने होने के कारण यह पारंपरिक यंत्रो के अपेक्षा अधिक चलते है।इन यंत्रो का निर्माण श्रम प्रयुक्ति विज्ञान के सिद्धन्तो के अनुरुप किया गया है।
जिस से यह उपकरण महिला किसानो के लिए अत्यधिक लाभकारी है।अलग- अगल समूहों , व्यक्यितो द्वारा दस हजार इकाईयो का उपयोग वर्तमान में किया जा रहा है।
वीएल स्माल टूल किट के उत्पादन और विक्रय के लिए मैसर्स हिमालयन हाई-टेकनर्सरीके साथ विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का 23 जून 2022 को लिखित समझौता हुआ।
यह समझौता 22जून2025 तक लागू रहेगा।समझौते में संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांतए तथा मैसर्स हिमालयन हाई-टेकनर्सरी के मुख्यकार्यकरी अधिकारी आशीष जोशी ने हस्ताक्षर किये।