बलिया।अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बलिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में उपद्रव के संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि इस मामले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत बलिया शहर कोतवाली में 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलिया पुलिस ने अब तक इस मामले में 109 उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उधर राजकीय रेलवे पुलिस थाना में 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है। थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ प्रकरण से जुड़े विभिन्न संबद्ध कानूनों की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस बीच बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना के बाद जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील सार्वजनिक स्थल चिन्हित कर भारी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।