राज्यपाल ने एसओएस विलेज के बच्चों से की मुलाकात की

नैनीताल । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने  एस.ओ.एस चिल्ड्रन विलेज, भीमताल में के बच्चों से मुलाकात की। राज्यपाल और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने बच्चों के साथ दोपहर भोज किया गया। एस.ओ.एस चिल्ड्रन विलेज संस्था कई वर्षों से अनाथ बच्चों के संरक्षक के रूप में कार्य कर रही है। यह संस्था अनाथ बच्चों का भरण-पोषण और उनके शिक्षा में सहयोग करती है।

भारत में संस्था द्वारा 32 बाल ग्रामों में सात हजार से अधिक बच्चों की देखभाल की जा रही है। वहीं परिवार सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत 25 हजार से अधिक बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई का जिम्मा भी उठाती है। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों से मिलकर उनसे संवाद करते हुए उनकी अभिरूचियां आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें।

कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करें। राज्यपाल ने संस्था के निदेशक दीपक सक्सेना से संस्था की गतिविधियों एवं अन्य क्रियाकलापों की जानकारी लेते हुए संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि संस्था द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने एस.ओ.एस चिल्ड्रन विलेज भ्रमण करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों से भी राजभवन में मुलाकात की और रेडक्रॉस की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की।

Leave a Reply