पंद्रह लाख तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम

देहरादून । चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है अभी तक पंद्रह लाख तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन हेतु पहुंच गये हैं। 3 जून देर रात्रि तक साढ़े 15 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। अब यह आंकड़ा पंद्रह लाख से अधिक पहुंच गया।

चारो धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 3 जून शाम तक 523999 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 3जून शायं तक 484908 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 51490 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 3 जून तक 280714 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 3 जून तक 210285 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।
3 जून देर रात तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-1008907 है ।
3 जून तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 490999 रही।‌ 3 जून रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1499906(चौदह लाख निन्यानब्बे हजार नौ सौ छ: ) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 3 जून तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 32531 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / चारधाम यात्रा प्रशासन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के सहयोग से लोकसूचनार्थ जारी किये गये है।

Leave a Reply