इंडोनेशिया में ‘एशिया फॉर अर्थ 2022 ग्लोबल कांफ्रेंस’ में डॉ कंचन नेगी ने लहराया परचम

रांची। इंडोनेशिया के बाली में तीन दिवसीय एशिया फॉर अर्थ 2022 ग्लोबल कांफ्रेंस’ का आयोजन 1 जून से 3 जून तक ,होटल प्राइम प्लाजा, सनूर में , द्विजेन्द्र यूनिवर्सिटी बाली, नॉर्मल यूनिवर्सिटी फिलिपींस, एशिया फॉर

अर्थ 2022, आई.एस.ई.आर.ऐस, टेक्नोरेट ग्रुप , गर लिंक एनर्जी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मलेशिया, xiamen यूनिवर्सिटी मलेशिया, माह्सा यूनिवर्सिटी, यू.आई.जी.एम, रिगर टेक द्वारा किया गया,जिसमें दुनिया भर के 17 देशों

इंडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, रोमानिया, तुर्की, बांग्लादेश, यू.ऐ.ई, फिलिपींस,यूगांडा, ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, श्रीलंका, यू.एस.ऐ, इजिप्ट,थाइलैंड, कैनेडा एवं चीन द्वारा प्रतिभाग किया गया और इस ग्लोबल कांफ्रेंस’ में भारत देश की ओर से ,एक्सपर्ट हेतु देहरादून की डॉ. कंचन नेगी ने प्रतिभाग किया।

‘एशिया फॉर अर्थ 2022 ग्लोबल कांफ्रेंस’ के प्रथम दिन, “गो ग्रीन सम्मिट” में , पर्यावरण को संरक्षित करने एवं ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न देशों से एक्सपर्ट्स ने अपने –अपने विचार रखे, वहीं भारत से डॉ. कंचन नेगी ने “Importance of cross –cultural communication through rhetorical sensitivity in raising awareness for green energy for sustainable future (सतत भविष्य और हरित ऊर्जा की जागरूकता हेतु अलंकारिक सेंवेदनशीलता के माध्यम से पार सांस्कृतिक संचार के महत्व )पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके उपरान्त सभी ने उनके विचारों को बेहद सराहा और अपनी बेहतरीन पेपर प्रेजेंटेशन स्किल्स से उन्हें ‘बेस्ट_ओरेटर’ घोषित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस कांफेरेंस के द्वितीय दिवस को, ‘इंटरनेशनल कांफेरेंस ऑन क्लाइमेट चेंज’ थीम पर आधारित ग्लोबल कांफेरेंस में “Increasing Rhetorical Sensitivity through cross- cultural communication for advancing Mitigation and Adaptation Actions for Climate Change” (पार सांस्कृतिक संचार के माध्म से अलंकारिक सेंवेदनशीलता को बढ़ाते हुए जलवायु परिवर्तन के लिए शमन और अनुकूलन क्रियाओं को आगे बढ़ाना) विषय पर डॉ. नेगी ने अपना सेशन दिया और बेस्ट पेपर प्रेजनटेशन के लिए दूसरे दिन भी डॉ .कंचन को , आयोजकों द्वारा “बेस्ट ओरेटर” घोषित किया गया, जिसके पश्चात , डॉ. गेडे सेदाना, रेक्टर द्विजेन्द्र यूनिवर्सिटी बाली, डॉ. बैमबैंग सुगियोनो ऐपी, जनरल सेक्रेट्री इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ एनवायरमेंटल रिलेशनशिप एंड सस्टेनेबिलिटी, मलांग इंडोनेशिया, डॉ जयंथा चौधरी , डॉ.बर्ट.जे. टुगा -प्रेसिडेंट नॉर्मल यूनिवर्सिटी फिलिपींस, रुद्रा भानु सत्पथी -फाउंडर टेक्नोरेट ग्रुप एवं डॉ जयंता चौधरी फाउंडर ग्लोबल फोरम द्वारा डॉ.नेगी को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस ग्लोबल कांफ्रेंस के तीसरे दिन, यानी 3 जून को, डॉ. नेगी द्विजेन्द्र_यूनिवर्सिटी में, भारत देश के परिपेक्ष में “एजुकेशन, मैनेजमेंट एवं सोशल साइंस” पर अपनी प्रस्तुति देंगी. और उसके उपरान्त इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के विभिन्न विद्यालयों एवं विश्वविद्यालों (Schools & Universities) में अपनी वर्कशॉप देकर 11 जून को पुन: उतराखंड लौटेंगी।

डॉ.कंचन नेगी एक अन्तराष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्ट स्किल्स एवं कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनर होने के साथ- साथ , रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट भी हैं, ये आपका बिजनेस सोलूशेंस की संस्थापिका हैं, सेन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा हैं और उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया की एडिटर इन चीफ हैं ,यही नहीं, ये दूरदर्शन में समाचार वाचक के साथ- साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियोजन एवं आई.ई.सी , रिसर्च और सर्वे के साथ – साथ डोक्युमेंटेशन (हिन्दी एवं अंग्रेज़ी) का कार्य भी करती हैं।

इन्होने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बी.ए होनर्स करने के बाद एम. ए मास कॉम, एम.ए इंग्लिश , एम.बी.ए इन ह्यूमन रिसोर्सेस कर पत्रकारिता एवं जनसंचार में ही पी.एच.डी की . इन्हें अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अब तक 42 अन्तराष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है जैसे, एशिया एक्सेप्शनल वुमन ऑफ एकसीलेंस अवार्ड , एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, इन्टरनेशनल ट्रेनर अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, मोस्ट इन्स्पिरेशनल वुमन अवार्ड, तीलू रौतेली पर पुरस्कार, ग्लोबल बिजनेस आइकॉन अवार्ड, इन्फ़्लुएन्शिल्य इंडियन अवार्ड, आउटस्टैंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशनल अवार्ड, महिला शक्ति सम्मान, आदि।

Leave a Reply