श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दानीदाता ने लाखों रूपये की खाद्य सामग्री का अन्नदान किया

देहरादून । श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को भगवान बदरीविशाल के नित्य नियम भोग -प्रसाद, हेतु श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंन्द्र अजय तथा उपाध्यक्ष किशोर पंवार के प्रयासों से दानस्वरूप खाद्यान्न सामग्री का अन्नदान प्राप्त हुआ है।

इस संबंध में समिति के केनाल रोड स्थित देहरादून कार्यालय से मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली ने बुधवार शाम मेरठ पहुंच कर वार्ता की दानीदाता को भगवान बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर दानीदाता ने कहा कि वह भगवान के निमित्त अन्नदान कर रहे है तथा भविष्य में भी यथासामर्थ्य दान करेंगे। वह यह गुप्तदान कर रहे हैं। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने दानीदाता का आभार जताया।

मंदिर समिति के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि भगवान बदरीनारायण के अनन्य भक्त मंदिर समिति के पूर्व आमंत्रित सदस्य प्रवर शर्मा ने दानीदाता से संपर्क एवं वार्ता हेतु विशेष सहयोग किया।
दानी महानुभाव द्वारा,35 क्विंटल चावल, 30 क्विंटल चीनी,10 क्विंटल बासमती चावल,5 क्विंटल घी, 6 क्विंटल बेसन सहित 2 क्विंटल मसाले आदि दान स्वरूप दिया है।

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान बदरीनाथ को प्रात: खीर बाल भोग का प्रसाद तथा दिन में चावल- दाल एवं खिचड़ी तथा केसरिया चावल अभिषेक भोग चढ़ाया जाता है।

दिन में चढाये जानेवाला चावल दाल, खिंचड़ी का प्रसाद तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के निकट भोगमंडी से निशुल्क वितरित किया जाता है।

Leave a Reply