नयी दिल्ली। इस समय देश की सियासत में चर्चा राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही है। बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरे दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।
बीजेपी की ओर से जो 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है उसमें कोई मुस्लिम चेहरा शामिल नहीं है।
साथ ही बीजेपी की ओर से राज्यसभा में पार्टी की ओर से जो मुस्लिम चेहरे थे उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बीजेपी के राज्यसभा में तीन मुस्लिम सांसद जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उसमें मुख्तार अब्बास नकवी ,सैय्यद जफर इस्लाम और एम जे अकबर हैं।
इनका कार्यकाल कुछ दिनों में समाप्त हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें दोबारा से उम्मीदवार नहीं बनाया है। वहीं लोकसभा में पहले से ही बीजेपी की ओर से कोई मुस्लिम सांसद नहीं है।
नकवी, सैय्यद जफर इस्लाम और एम जे अकबर का कार्यकाल
मुख्तार अब्बास नकवी वर्तमान में केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं और राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
नियमों के हिसाब से यदि 6 महीने के भीतर वो संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं बने तो उनका मंत्री पद भी जाना तय है। वहीं सैय्यद जफर इस्लाम जो पार्टी के प्रवक्ता भी हैं उनका कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। वहीं एम जे अकबर का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है।