सिमली। डिम्मर में लाखों रुपए की लागत से बना बीकेटीसी का अतिथि विश्राम गृह शो पीस बन कर रह गया है।
बदरीनाथ मंदिर के पुजारियों के मूल गांव डिम्मर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा दो मंजिला अतिथि विश्राम गृह बनाया गया है। देख रेख के अभाव में अतिथि विश्राम गृह पर ताले लटके पड़े हैं।
डिम्मर के बुद्धि बल्लभ डिमरी, विजयराम डिमरी, अरू ण डिमरी, ओमप्रकाश डिमरी आदि ने बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भेजे ज्ञापन में अतिथि विश्राम गृह की साज सज्जा तथा फर्नीचर की व्यवस्था की मांग की है।
उन्होने अतिथि गृह को मोटर मार्ग से जोडऩे के लिए पैदल मार्ग के निर्माण की भी मांग की है। इस मामले में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि अतिथि विश्राम गृह डिम्मर के स्थलीय निरीक्षण के लिए अभियंता को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।