युवक पर लगाया पत्नी से फोन पर बात करने का आरोप ,पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

खटीमा ।  एक व्यक्ति ने एक युवक पर पत्नी से फोन पर बात करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेलाघाट रोड पकड़िया त्रिदेव कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 22 अप्रैल 2016 को कंजाबाग निवासी एक युवती के साथ हुआ था।
उसने कहा कि उसकी पत्नी चार माह पहले किसी से फोन पर बात करती थी। जब मुझे इस बात का पता चला तो छानबीन की तो उक्त युवक बिगराबाग निवासी निकला। जो मुंबई में होटल में नौकरी करता है।
जब उसने उक्त युवक से फोन पर बात की तो उसने कहा कि अपनी पत्नी को छोड़ दे। मैं उसने प्यार करता हुं। उसे काफी समझाया तो वह नहीं मान रहा है और आए दिन धमकी दे रहा है। इससे वह मानसिक तनाव में है।
उसने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply