5 जनपदों के आबकारी अधिकारियों के वेतन रोके गए

समय पर मदिरा की दुकानें आवंटित नहीं होने पर आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने लिया सख्त फैसला

उत्तराखंड में अव्यवस्थापित मदिर की दुकानें 20 , देखिए सूची

देहरादून। समय पर मदिरा की दुकानें आवंटित नहीं किए जाने पर सरकार ने पांच जनपदों के आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मदिरा की दुकानों का आवंटन समय पर नहीं किया गया है। इसलिए सरकार ने पांच जनपदों के आबकारी अधिकारियों के वेतन को रोकने का निर्णय लिया है। किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

” हरिचंद्र सेमवाल, सचिव आबकारी।

देवभूमि में अव्यवस्थापित मदिरा की कुल दुकानों की संख्या 20 है। जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर में 10, अल्मोड़ा 7 तथा पिथौरागढ़, देहरादून तथा नैनीताल में एक- एक दुकानें शामिल हैं। जिनमें देशी, विदेशी तथा बियर की दुकानें शामिल हैं।

Leave a Reply