यात्रियों को मिले एसडीआरएफ एस्कॉर्ट व जरूरी चिकित्सा सुविधा: हरीश रावत

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान वृद्ध यात्रियों की मौतों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि यात्रियों को एसडीआरएफ एस्कॉर्ट और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मिलना चाहिए।

हरीश रावत ने कहा कि लोगों की संख्या अधिक होने से दर्शन के लिए प्रतीक्षा समय बहुत बढ़ जा रहा है । बीमार रुग्ण या वृद्ध यात्रियों को अपनी देखरेख में एसडीआरएफ दर्शन कराए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के समय 2014-15, 2016 व 2017 में इस सुविधा को लागू किया था। इसीलिये उस काल में यात्रा के दौरान लोगों की संख्या कम थी तो अकस्मात मृत्यु को प्राप्त होने वाले यात्रियों की संख्या भी न्यूनतम थी।

Leave a Reply