पंजाब :  बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई का छापा

नयी दिल्ली। पंजाब की एक फर्म और उससे जुड़े कुछ व्यक्तियों के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की कार्रवाई की।

गुरदासपुर जिले की मलेरकोटला तहसील की यह कंपनी आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के सदस्य और वहां के विधायक जसवंत सिं ह गज्जन माजरा से जुड़ी थी और उस पर कथित रूप से 40 करोड़ रुपए की बैंक कर्ज में धोखाधड़ी का आरोप है।

सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा,सीबीआई ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की पहले से चल रही जांच के सिलसिले में आरोपित व्यक्तियों के ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें कई निजी फर्मों के निदेशक और गारंटी देने वाले शामिल है।

सीबीआई के बयान के अनुसार, इस मामले में मैसर्स तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड (नया नाम मलौध एग्रो लिमिटेड) गुरदासपुर को उसके निदेशकों के माध्यम से आरोपी बनाया गया है।

 

Leave a Reply