श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली पूजा अर्चना के बाद जय भोले के उदघोष

डोली प्रस्थान के अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार,वरिष्ठ तीर्थपुरोहित मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती सहित देश-विदेश के श्रद्धालुजन मौजूद रहे

 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे कपाट

उखीमठ ( रूद्रप्रयाग) । पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से भगवान केदारबाबा की पंचमुखी डोली ने आज प्रात: 9.35 बजे केदारनाथ धाम हेतु प्रस्थान कर लिया है इस अवसर पर दानीदाताओं ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया है सेना की मराठा रेजीमेंट की भक्तिमय स्वर लहरियों के साथ श्रद्धालुजनों द्वारा जय भोले के उदघोष करते डोली आशीष- दर्शन देते हुए प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

कल 1 मई शाम श्री केदारनाथ धाम के क्षेत्रपाल भकुंट श्री भैरव नाथ जी की पूजा संपन्न हुई। आज प्रात: मराठा रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ जय बाबा केदार, ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुई है।

प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने से पहले चुन्नी, विद्यापीठ, गुप्तकाशी बाजार में डोली पर फूल वर्षा कर स्वागत हो रहा है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 3 मई द्वितीय पड़ाव फाटा, 4 मई तृतीय पड़ाव गौरीकुंड, 5 मई को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

6 मई शुक्रवार को प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।डोली के धाम प्रस्थान होने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसन्नता जतायी।

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत,केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती उपजिलाधिकारी उखीमठ जितेंद्र वर्मा केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला सुभाष डिमरी, पुजारी केदारनाथ धाम टी गंगाधर लिंग, आचार्य औंकार शुक्ला पुजारीगण क्रमशः केदार लिंग, शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, राजकुमार मिर्जापुरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कपरूवान एवं लक्ष्मण सिंह नेगी, गिरीश भट्ट सहित प्रभारी अधिकारी आर. सी. तिवारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, डोली प्रभारी /मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, रघुवीर सिंह नेगी अमित शुक्ला, राजकुमार तिवारी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, देवी प्रसाद तिवारी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, आशाराम नौटियाल,पुष्कर रावत, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ठ, विक्रम रावत, प्रमोद कैसिफ,विदेश शैव, विशैश्वर शैव, सहित पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply