गोपेश्वर। बाजार में 10 रुपए के नए नोट न मिलने से शादी ब्याह के आयोजकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल शादी ब्याह के सीजन में बाजार में 10 रुपए के चकचके नोट नहीं मिल रहे हैं। बैंकों में भी 10 रुपए के नोटों का संकट बना हुआ है। अब तो 2000 रुपए के नोट तो गायब ही हो गए लग रहे हैं। मौजूदा दौर में शादियों का सीजन चल रहा है तो लोग 1 रुपए के नए नोटों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
बैंकों में भी 10 रुपए के चकचके नोटों की नई गड्डी नहीं मिल पा रही है। लोगों को बाजार से भी 10 रुपए के पुराने नोटों की गड्डी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि बैंक अपनी जरूरत के अनुसार नए नोटों की डिमांड करते हैं।
बताया जा रहा है कि कई बैंक 10 रुपए के नए नोटों की डिमांड कर तो रहे हैं किंतु उन्हें नोट नहीं मिल पा रहे हैं। अब तो बैंक भी 2 हजार रुपए के नोटों की डिमांड नहीं भेज रहे हैं।
माना जा रहा है कि डिजिटल करेंसी के दौर में छोटा बड़ा व्यापारी ऑनलाइन भुगतान कर रहा है। 2000 नोट के बदले छोटे नोट मिल पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि विधान सभा चुनाव के दौरान 2000 रुपए के नोट खूब दिखाई दिए थे किंतु अब गायब होते दिखाई दे रहे हैं।