नैनीताल । कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए उत्तराखंड अलर्ट मोड में आ गया है। शासन के निर्देश पर नैनीताल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
मास्क नहीं पहनने पर 500 से 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सार्वजनिक जगहों व घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही थूकने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जायेगा, उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जायेगी और 500 से 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जायेगा।
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करते हुए सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया था। इसके तत्काल बाद ही कई जिलों में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।